अमृतसर,28 मार्च(राजन): नगर निगम के वाटर सप्लाई व सीवरेज विभाग ने इस वित्त वर्ष का 11 करोड़ रुपयो का आंकड़ा पार कर लिया है।वाटर सप्लाई व सीवरेज विभाग के सैक्टरी राजेंद्र शर्मा ने आज गवर्नमेंट मेंटल अस्पताल से वाटर सप्लाई व सीवरेज के 47.72 लाख रुपए वसूल किए। राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस अस्पताल से अभी भी 10 लाख रुपए बकाया है, इसे भी जल्द वसूल कर दिया जाएगा। नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि सरकारी अदारों से वाटर सप्लाई व सीवरेज का बकाया भुगतान लिया जा रहा है। इसमें नगर निगम का लाखों रुपया भुगतान बकाया है। उन्होंने कहा कि चाहे आने वाले तीन दिन नगर निगम में छुट्टी है, इसके बावजूद वाटर सप्लाई व सीवरेज बिलो का बकाया भुगतान सीएफसी सेंटर में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन दिनों में छुट्टी के बावजूद भी निगम के अधिकारी व कर्मचारी लोगों से बकाया भुगतान लगातार फील्ड में जाकर और कार्यालय में बैठकर लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह से छुट्टी के बावजूद प्रॉपर्टी टैक्स और लाइसेंस फीस भी ली जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें