
अमृतसर 20 जून:दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने खुशी मनाएं । हाथी गेट स्थित अपने कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स के साथ खुशी मनाते हुए विधायक गुप्ता ढोल की थाप पर नाच और आतिशबाजी चलाई। इसके साथ-साथ कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने भी अपने समर्थकों के साथ खुशी मनाते हुए आतिशबाजी चलाई गई।
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं BJP की ED की तमाम आपत्तियों को ख़ारिज करते हुए माननीय न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी को जमानत दे दी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें