अमृतसर,19 फरवरी(राजन):आज जिले में 16 लोग कोरोना पॉजटिव पाए गए ।जिनमे 10 लोग कम्यूनटी स्प्रेड से तथा 6 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए है। इस वक्त जिले में 211 लोग कोरोना संक्रमित है। इनमें अधिकांश अपने घरों में आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं तथा कुछ का प्राइवेट/ सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आज कोरोना मरीज मस्सा सिंह(44) निवासी बाबा बकाला की मृत्यु हुई है।
Check Also
अमृतसर में कोरोना ने दी दस्तक: एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया
अमृतसर, 27 मई :राज्य में कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मोहाली के …