
अमृतसर, 4 नवंबर:शहर को प्रदूषण में हल्की राहत मिली है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 368 दर्ज तक पहुंच गया था। आज एक्यूआई 262 दर्ज किया गया है। बढ़ते प्रदूषण के चलते नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने नगर निगम की 1 बड़ी और 2 छोटी डस्ट सिपरेशन मशीनों को लगातार शुरू रखने के निगम अधिकारियों को आदेश दिए हुए हैं। आज भी डस्ट सिपरेशन मशीने लॉरेंस रोड,मॉल रोड और कचहरी रोड क्षेत्र में लगातार जारी रही है। निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने कहा कि निगम का हेल्थ विभाग आने वाले दिनों में डस्ट सिपरेशन मशीनों को लगातार जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रदूषण पर काफी हद तक कंट्रोल पाया जाता है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया कि तीनों मशीनों को लगातार जारी रखने के लिए शेड्यूल बना दिया गया है। शहर के मुख्य मार्गों पर तीनों मशीने लगातार वाटर स्प्रे जारी रखेगी। इस स्प्रे से हवा में फैली मिट्टी और अन्य पार्टिकल्स जमीन के साथ मिल जाते हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News