22 छात्र, 4 अध्यापक हुए पॉजिटिव

अमृतसर,15मार्च (राजन): शहर में कोरोना का विस्फोट हुआ है। जिसका मुख्य कारण अधिकांश लोग सरकारी गाइडलाइन की पूरी तरह से अवेहलना कर रहे हैं। पिछले काफी दिनों के बादआज जिले में काफी अधिक 147 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 91 लोग कम्युनिटी स्प्रेड तथा 56लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। आज पॉजिटिव आने वाले में 22 सरकारी स्कूलों के छात्र तथा 4 अध्यापक शामिल है। आज कोरोना मरीज डिंपल कुमार(38) निवासी राजा सांसी तथा रंजीत सिंह(61) निवासी कोट मित सिंह तरनतारन रोड की गुरु नानक देव अस्पताल में मृत्यु हुई है।

2781 लोगो ने ली कोरोना वैक्सीन


कोरोना वैक्सीन टीकाकरण लेने वालों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।आज जिले में कुल 2781 लोगों ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण लगवाया। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि आज हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर ने वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज है। इसके साथ साथ 979 आम पब्लिक ने भी पहली डोज ली है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में13652 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 6341 हेल्थ वर्करों ने दूसरी डोज ले ली है। उन्होंने बताया इसी तरह अब तक कुल 11138 फ्रंट लाइन वर्करो ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 14393आम पब्लिक के लोगों द्वारा भी वैक्सीन की पहली डोज ले ली गई है। इस तरह से जिले में कुल45524 लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन की तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।


Amritsar News Latest Amritsar News