
अमृतसर, 14 मई : अमृतसर में जहरीली शराब से हुई मौतो के बाद पंजाब सरकार एक्शन मोड में है। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस मामले में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। साथ ही मांग की है कि मेथनॉल को लेकर सख्त कानून बनाया जाए। ‘मेथनॉल का गलत इस्तेमाल जानलेवा बन गया है।’ चीमा ने केंद्र को लिखे पत्र में इंडस्ट्री एक्ट 1951 के तहत मेथनॉल के लिए कड़े नियमों की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि मेथनॉल का औद्योगिक उपयोग अपराधियों के हाथों में हथियार की तरह है। वहीं, यह पंजाब ही नहीं,
पूरे देश में फैल रहा है। इससे सबसे ज्यादा खतरा जहरीली शराब बनने का है। उन्होंने केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
पटियाला में 600 लीटर मेथनॉल पकड़ी थी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 13 मई को 22 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सरकार इस मामले को लेकर सख्त हो गई है। वहीं, पुलिस भी लगातार एक्शन मोड में है। पुलिस ने पटियाला में करीब 600 लीटर मेथनॉल जब्त की जो कि अवैध तरीके से ट्रक में दिल्ली से पंजाब लाई जा रही थी इसे नकली शराब बनाने में प्रयोग किया जाना था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर