
अमृतसर,14 जनवरी:मना सिंह चौक स्थित गली चूड़ सिंह में मंगलवार देर रात लगभग 11:30 बजे एक मकान में भीषण आग लग गई। हादसे में एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि एक दिव्यांग युवती ने झुलसने के कारण दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में.आग लगने का कारण लोहड़ी पर्व पर जलाए गए अलाव से उड़ी चिंगारी बताया जा रहा है। आग लगने के समय घर में कुल पांच लोग मौजूद थे।
पड़ोसियों और स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों के अनुसार, मकान में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील (रुमाला साहिब) सामान रखा हुआ था,जिसके चलते आग ने कुछ ही सेकेंड में विकराल रूप धारण कर लिया।
मकान मालिक ने बताया कि लोहड़ी के अलाव से उड़कर चिंगारी घर के अंदर रखे कपड़ों पर गिर गई, जिससे.आग भड़क उठी। पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत कर परिवार के एक सदस्यों को बाहर निकाला, लेकिन बुजुर्ग पिता उठकर बाहर नहीं आ सके। देर रात करीब एक बजे तक भी उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका। तंग गली होने के कारण फायर ब्रिगेड ने 100 मीटर दूर से कड़ी मशक्कत से आग बुझाई।
मौके पर पहुंचे थाना बी-डिवीजन के एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि हादसे में दिव्यांग युवती समेत दो लोगों की मौत हुई है। आग लगने के कारणों की गहन जांच की जा रही है। गली बेहद तंग होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को करीब 100 मीटर दूर खड़ा करना पड़ा, जिसके बाद कर्मचारियों ने पानी की पाइप मौके पर पहुंचा कर आग बुझाने का प्रयास किया।
परिजन बोले- टाइम पर फायर ब्रिगेड टाइम पर आती तो सब बचते
आग लगने के बाद परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमें मदद मिलने में काफी देरी हुई। अगर फायर ब्रिगेड टाइम पर पहुंच जाती तो पूरा परिवार बच जाता। परिजनों का आरोप है कि आग की घटना होने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटना की सूचना कुछ देर बाद मेयर जितेंद्र सिंह भाटिया को मिलने पर फायर ब्रिगेड विभाग सतर्क हुआ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News