अमृतसर,15 अप्रैल (राजन) : गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना भयंकर दौर मे चल रहा है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में 10 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है तथा 365 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 271 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 94 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में 3448 लोग संक्रमित है। जिन एक्टिव मरीजों का इलाज वेंटिलेटर तथा आईसीयू में चल रहा है उनकी हालत गंभीर है।
10 की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दविंदर कौर(48) निवासी मल्लिया, शोभना(49) निवासी गुरु गोविंद सिंह नगर, तजिदर सिंह(49) निवासी विजय नगर, गोपाल कौर (81)निवासी जुझार सिंह एवेन्यू, परमजीत सिंह67) निवासी न्यू पवन नगर, बख्शीश कौर(75) निवासी सठीयाला, सोनिया(50) निवासी जोड़ा फाटक राजकुमार (82)निवासी बाबा दीप सिंह एवेन्यू, लखविंदर सिंह(48) निवासी अजनाला तृप्ता अरोड़ा(75)निवासी मदन मोहन मालवीय रोड की मृत्यु हुई है।