
अमृतसर,8 माई (राजन): जिले में कोरोना की रफ्तार जारी है। आज 610 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 462 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 148 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में 5594 कोरोना एक्टिव केस विभिन्न अस्पतालों तथा होम आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं।
13 कोरोना मरीजों की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में आज कोरोना मरीज राजरानी(56) निवासी जोड़ा फाटक, बलदेव सिंह(52) निवासी कोटला काजिया, कोमलजीत सिंह( 49)निवासी फतेह एवेन्यू अजनाला, लक्ष्मी(40) निवासी कोट खालसा गुरु नानक पुरा, वीर कौर(74) निवासी यासमीन रोड, चमन लाल(77( निवासी जुझार सिंह एवेन्यू, जगरूप ओलक (34)निवासी अजनाला, कुलदीप सिंह (82)निवासी गोल्डन एवेन्यू, डिंपल बेदी(58) निवासी गुरु नानक नगर छेहरटा, शैली अरोड़ा(47) निवासी शिवनगर, सुरिंदर कौर(74) निवासी चौक करोड़ी, परमात्मा(53) निवासी न्यू दशमेश नगर कोट खालसा, जसवीर सिंह(55) निवासी सुल्तान विंड की मृत्यु हुई है।

1797 लोगों ने ली वैक्सीन डोज

जिला सेहत विभाग के अनुसार आज 1797 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में कुल 314295 वैक्सीन डोज ली जा चुकी हैं।


Amritsar News Latest Amritsar News