Breaking News

नगर निगम हाउस की बैठक 9 को, रखे गए 68 प्रस्ताव: करोड़ों रुपए पहले से डिसिल्टिंग पर किए खर्च, एजेंडे में एक बार फिर अधिकांश प्रस्ताव डिसिल्टिंग के, ट्यूबवेल लगाने,पानी तथा सीवरेज संबंधी करोड़ों खर्च करने के प्रस्ताव

ई वाहन चार्जिंग के 10 स्टेशनों के लिए जगह लीज पर देने,दुर्गियाना सुंदरीकरण प्रोजेक्ट की एस्टीमेट रकम 25% बढ़ाने
मुख्य सड़कों की मैनुअल सफाई 6 महीने बढ़ाने, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत खरीदी गई मशीनरी की ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के लिए, सड़कों का आधुनिक ढंग से पैच वर्क

कूड़े के डंप में स्प्रे करने की दवाई तथा सैनिटाइजर दवाई की खरीद के रखे गए प्रस्ताव
मोहल्ला सुधार कमेटी के मुलाजिमों को पक्के करने का प्रस्ताव टेबल एजेंडे में पड़ने की संभावना मे

नगर निगम मीटिंग हॉल का दृश्य

अमृतसर,7 जुलाई (राजन गुप्ता): नगर निगम की जनरल हाउस की मीटिंग 9 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे मीटिंग हॉल में रखी गई है। मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में होने जा रही मीटिंग के एजेंडे में 68 प्रस्ताव रखें गए हैं। जिसमें अधिकांश प्रस्ताव शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में डिसिल्टिंग के ही रखे गए हैं। नगर निगम पहले से ही करोड़ों रुपये डिसिल्टिंग पर खर्च कर चुका है एजेंडे में एक बार फिर अधिकांश प्रस्ताव डिसिल्टिंग के, ट्यूबवेल लगाने,पानी तथा सीवरेज संबंधी करोड़ों खर्च करने के प्रस्ताव शामिल है । इसके अलावा शहर में ई वाहन चार्जिंग के लिए 10 स्टेशन बनाए जाने का प्रताप डाला गया है। निगम पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट भंडारी पुल, नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू, हाथी गेट स्थित निगम की ऑटो वर्कशॉप, बुलारिया पार्क, गोविंदगढ़ फोर्ट, अर्बन हाट मार्केट पार्किंग, गोल बाग पार्क, गुरुनानक भवन सिटी सेंटर, गुरुनानक मार्केट तथा 40 खूह के क्षेत्र शामिल है। निगम इन क्षेत्रों पर लीज पर जगह देगा। दुर्गियाना सुंदरीकरण प्रोजेक्ट की एस्टीमेट रकम 25% बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इसमें गोल बाग की साइड का फसाद वर्क बढ़ाने के लिए लगभग1.5 करोड़ रुपये का कार्य बढ़ाया गया है। शहर की मुख्य सड़कों को टेंडर के माध्यम से मैनुअल सफाई ओकुरा लिफ्टिंग के कार्य की मियाद 6 महीने तक बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट/ पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड/ एनसीएपी की ग्रांट के तहत मिलने जा रही मशीनरी तथा पहले मिल चुकी मशीनरी की ऑपरेशन और मेंटेनेंस रखने का प्रस्ताव भी डाला गया है। कूड़े के डंप पर हर्बल दवाइयों का छिड़काव तथा सैनिटाइजर दवाइयां खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलेगी। शहर में बरसात के दिनों में सड़कों के गड्ढे भरने तथा इंफ्रारेड थर्मल हीटर टेक्नोलॉजी के आधुनिक ढंग से सड़कों को रिपेयर करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी। शहर के समूह ट्यूबलो क्लोरिनेशन तथा डोजरो की 1 वर्ष के लिए ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस करने के लिए2.38 करोड़ रुपये खर्च करने पर हाउस से मंजूरी ली जाएगी। फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों तथा मुलाजिमों के लिए वर्दियां खरीदने तथा फायर फाइटिंग सामान खरीदने तथा अपग्रेड करने के लिए मंजूरी ली जाएगी। बिना कारण बताए 1 वर्ष से ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वालों को सेवा मुक्त करने के प्रस्ताव मंजूर होंगे। वर्ष 1989 में रानीगंज वेस्ट बंगाल में कोयले की खान में फंसे65 लोगों की जिंदगी बचाने वाले इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के नाम पर मजीठा रोड नारी निकेतन के पास चौक का नाम रखने का प्रस्ताव भी शामिल है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत19 करोड़ों का कार्य करवाने तथा साउथ ईस्ट प्रोजेक्ट अधीन ऑपरेशन एंड मेंटिनेस के लिए 3.19 करोड़ों की राशि सीवरेज बोर्ड को ना देने तथा निगम द्वारा अपने स्तर पर सफाई करवाने ,24×7 वाटर सप्लाई सरफेस वाटर सिस्टम अमृतसर सिटी के लिए, प्रोजेक्ट प्रोक्योरमेंट सस्ट्रेटेजी फॉर डेवलपमेंट (पी पी एस डी ) वर्ल्ड बैंक फंडिंग वाटर सप्लाई सिस्टम अमृतसर सिटी के लिए, लाइसेंस रिन्यूअल में लगे जुर्माने में छूट देने बारे तथा नगर निगम की 26 मार्च को हुई बजट तथा जनरल हाउस की मीटिंग की पुष्टि करने के प्रस्ताव शामिल हैं।
मोहल्ला सुधार कमेटियों में कार्यरत सीवरमैन, स्ट्रीट लाइट के इलेक्ट्रीशियन तथा हेल्परो को पक्की नौकरी देने का प्रस्ताव भी टेबल एजेंडा में डालने की संभावना है।
मीडिया के लिए अलग प्रबंध
हाउस की मीटिंग के लिए मीडिया के लिए अलग से प्रबंध किए गए हैं। मीटिंग हॉल में हाउस के सदस्य विधायक तथा पार्षद, नगर निगम के प्रमुख अधिकारी ही शामिल होंगे। आउटसाइडर, पार्षदों के रिश्तेदार तथा मीडिया के लिए मेयर कार्यलय के साथ विशेष प्रबंध किया गया है। मीडिया के लिए हाउस मीटिंग का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर लगातार जारी रहेगा।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर के मेयर चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों में  सरगर्मियां हुई तेज, सबसे अधिक वार्ड जीतने वाली कांग्रेस की बढ़ रही मुश्किले

अमृतसर, 24 दिसंबर : नगर निगम अमृतसर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर  चुनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *