
अमृतसर, 7 जुलाई (राजन): आज जिले में 28 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें 11 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 17लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
2 की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज कोरोना मरीज किरण (50) निवासी इस्लामाबाद, सतविंदर कौर (60) निवासी बटाला रोड की मृत्यु हुई है।

जिले में आज16118 लोगों ने ली वैक्सीन डोज ली

Amritsar News Latest Amritsar News