कोविड-19 के मरीज़ों को मानसिक तौर पर मज़बूत बनाने के लिए पार्षद लगाए
अमृतसर, 20 अगस्त (राजन): एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर डा. हिमाशूं अग्रवाल जो कि जिले के कोविड-19 संबंधी जिले के नोडल अधिकारी भी हैं, ने बताया कि कोविड-19 के मरीज़ चाहे वह किसी अस्पताल में दाख़िल हों या अपने घर में एकांतवास हुए हों, का इलाज के साथ-साथ मानसिक तौर पर मज़बूत होना बेहद ज़रूरी है। उन्होने बताया कि उन्होने बड़े ऐसे गंभीर मरीज़ देखे हैं, जिनकी हालत हमारे लिए बतौर डाक्टर बहुत चिंताजनक थी, वह भी अपने मज़बूत इरादों के साथ कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं। उन्होने कहा कि इस नतीजे को देखते हुए हम डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा के आदेश पर तीन पार्षदों को यह ड्यूटी दी है। यह पेशेवर पार्षद सभी मरीजों के साथ फ़ोन पर संबंध रखकर उनको मानसिक तौर पर मज़बूत करेंगे, जोकि बेहद जरूरी है।
उन्होने बताया कि हम अमृतसर जिले में प्रतिदिन 2 हज़ार कोविड टैस्ट करने का लक्ष्य रखा है और ख़ुशी है कि लोग अपनी इच्छा के साथ यह टैस्ट करवाने के लिए आ रहे हैं। उन्होने बताया कि हम शहर के भीड़ वाले इलाकों में रहते या आते-जाते लोगों के टैस्ट करने के लिए तीन मोबाइल वैनें भी निगम की सहायता के साथ चला रहे हैं, जिससे लोगों को टैस्ट के लिए सैम्पल देने दूर न जाना पड़े। उन्होने लोगों से अपील की कि वह अपनी और अपने परिवार की रक्षा के लिए छोटे से शक पर भी कोरोना टैस्ट करवा लें, इसी में ही बचाव है।
हिमाशूं ने बताया कि गुरू नानक देव अस्पताल में जल्द ही कोविड के 500 बैड तैयार किए जा रहे हैं, जिनकी संख्या इस समय पर 300 है। उन्होने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की डायलसिस भी कोरोना वार्ड में शुरू की जा चुकी है। उन्होने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रात का कर्फ़्यू लगा दिया गया है, जोकि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान औद्योगिक गतिविधियों, ज़रूरी वस्तुओं की स्पलाई, मुसाफिरों और राष्ट्रीय मार्ग को छूट दी गई है। इसके इलावा रैस्टोरैंट रात साढ़े आठ बजे बंद होंगे और दुकानों प्रतिदिन 8 बजे तक बंद होगी। रविवार को शहर में आम की तरह कर्फ़्यू रहेगा। उन्होने लोगों से अपील की कि वह कोविड से बचाव के लिए सेहत विभाग की हिदायतें की पालना यकीनी बनाने और जरूरत महसूस होने से टैस्ट के लिए सैम्पल जरूर दें।