बेंच व मंजे लगाकर बाजार लगाने वालों का किया समान जब्त

अमृतसर, 24 अगस्त (राजन): निगम की एस्टेट विभाग की टीम ने अंदरून हाथी गेट स्थित नगर निगम की जमीन पर पक्का कब्जा करके दुकान चलाने वाले का कुछ माल जब्त किया गया। टीम द्वारा चेतावनी दी गईं कि जल्द अपना पूरा कब्जा हटा ले अन्यथा नियम कानून के अनुसार पुलिस द्वारा कार्रवाई करवाई जाएगी।
विभाग की टीम द्वारा आईडीएच मार्केट व खंडवाला बाजार में मंजे व बेंच लगाकर सोम बाजार लगाने वालों के मंजे बेंच जब्त किए गए। चेतावनी दी गई फुटपाथो व बाज़ारो पर बाजार लगाने वालों के विरुद्ध भी पुलिस ने कार्रवाई कराई जाएगी।
