20 सितंबर से 22 सितंबर तक चलाया जाएगा पोलियो राऊंड, 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएंंगी पोलियो बूंदे
अमृतसर, 24 अगस्त (राजन): विश्व सेहत संगठन द्वारा माईग्रेटरी इमूनाईजेशन राऊंड के तहत आम लोगों को पोलियो से मुक्त करने के लिए आज सिवल सर्जन डा. नवदीप सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय सिवल सर्जन अनैक्सी हाल में एक दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें शहरी मैडीकल अधिकारी, बी.ई.ई. और एल.एच.वी आदि शामिल हुए।
वर्कशाप को संबोधित करते सिवल सर्जन डा. नवदीप सिंह ने कहा कि कोविड-19 दौरान माईग्रेटरी पोलियो राऊंड का आ जाना अपने आप में एक चैलेंज है। बेशक भारत पोलियो मुक्त देशों की संख्या में आ चुका है परंतु फिर भी इस मुकाम को बरकरार रखने के लिए विश्व सेहत संगठन द्वारा यह राऊंड चलाए जा रहे हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान पड़ोसी देशों में वाइल्ड पोलियो वायरस होने के कारण यह खतरा बना रहता है। इसलिए समय-समय पर यह राऊंड चलाए जा रहे हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. रमेशपाल सिंह ने जानकारी देते कहा कि यह राऊंड 20, 21 और 22 सितंबर को चलाया जा रहा है, जिसके तहत 1070539 आबादी के 235550 घरों में रहते 0 से 5 साल के 127715 बच्चों को 695 टीमों द्वारा पोलियों की 2 बूंदे पिलाई जाएंगी और 130 सुपरवाईजरों द्वारा इनका निरीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक सिवल सर्जन डा. अमरजीत सिंह, डा. विनोद कुंडल और डिप्टी मास मीडिया अधिकारी अमरदीप सिह शामिल हुए।