कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए पंच, सरपंच और पार्षद भी दें साथ
अमृतसर, 29 अगस्त (राजन): डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनज़र दिए गए मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार शहरों/कस्बों में शराब के ठेकों को शाम 6.30 बजे तक सख़्ती के साथ बंद करवाने की हिदायतें पुलिस को दीं हैं। उन्होने कहा कि यह आदेश 31 अगस्त तक हैं और उसके बाद सरकार की तरफ से जाने वाली समीक्षा के आधार पर नये फैसले आ सकते हैं।
उन्होने जनता के चुने हुए पंचों, सरपंचों और पार्षदों को भी अपील की कि वह इस बाबत अपने-अपने इलाको में जन जागरूकता के लिए कोविड-19 की हिदायतों की पालना करते हुए काम करें, जिससे सुरक्षा प्रोटोकालों और सावधानियों की पालना यकीनी बनाई जा सके।
उन्होने बताया कि इस समय जिले में शनखात किये कोविड-19 के मरीजों की संख्या 3700 से अधिक हो चुकी है और प्रतिदिन 70-80 नये मरीज़ आ रहे हैं और इसमें निरंतर विस्तार भी हो रहा है, जोकि चिंता का विषय है। उन्होने कहा कि हमारे लिए तसल्ली वाली बात यह भी है कि इन कोरोना मरीज़ों में से 3000 के करीब ठीक हो चुके हैं, परन्तु बदकिस्मती के साथ प्रतिदिन की 2-3 मौतें भी हो रही हैं। उन्होने बताया कि हम इस समय टैस्टों पर और ज्यादा ज़ोर दे रहे हैं, जिससे वायरस का फैलाव रोका जा सके। उन्होने बताया कि प्रदेश के चार बड़े शहरों में से अमृतसर में आंकड़े निरंतरता दर्शा रहे हैं।
आने वाले दिनों की संभावना बारे बोलते डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि समय पर जांच, एकांतवास और इलाज करने के लिए संपर्कों का पता लाने में तेज़ी लाने के लिए हमारी तरफ से प्रयास जारी हैं।