Breaking News

भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ तथा पुलिस के संयुक्त अभियान में मिला हथियारों का जखीरा

8 जर्मन मेड पिस्तौल,16 मैगजीन और 271 कारतूस बरामद 


अमृतसर,20 जुलाई (राजन):पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त अभियान के दौरान भारत-पाक सीमा के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बरामद हुए  हथियारों में 8 जर्मन मेड पिस्तौल, 16 मैगजीन और 271 कारतूस शामिल हैं।
सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने सोमवार की देर रात भारत-पाक सीमा पर संयुक्त सर्च अभियान के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा है। घरिंडा थाना के तहत बीओपी अमरकोट इलाका में कटीली तारों के पास एक खेत में दबा कर रखे हैंड बैग के अंदर बरामद किए हैं।
दूसरी तरफ पुलिस ने सीमावर्ती गांव में रहने वाले कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरु कर दी है। अमृतसर देहात पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने कुछ तस्करों के साथ मिलकर हथियारों की खेप सीमा पर निगरानी चौकी पालोपत्ती अमरकोट के पास कटीली तारों के पास पिलर नंबर 145 के नजदीक एक खेत में छुपा कर रखी है।
पुलिस अधिकारियों ने बीएसएफ की 103 बटालियन के कमांडेंट के साथ संयुक्त रूप से सर्च अभियान शुरू कर दिया। करीब तीन घंटों के बाद देर रात खेत में दबा कर रखा गया एक हैंड बैग बरामद कर लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकी संगठनों और गैंगस्टर के साथ मिलकर  आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए यह हथियार भेजे होंगे।

About amritsar news

Check Also

रिटायर्ड डीएसपी ने फायरिंग करके बेटे की हत्या की: पत्नी, पुत्रवधू को भी मारी गोलियां

अमृतसर, 4 जुलाई: ई एस आई अस्पताल मजीठा रोड के बाहर  सीआरपीएफ के रिटायर्ड डीएसपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *