एसडीओ एसएस मल्ली पदोन्नति पाकर एक्सियन बने
अमृतसर,20 जुलाई (राजन): नगर निगम के सुपरीटेंडेंट से पदोन्नति पाकर सैक्टरी बने अनिल अरोड़ा, राजेंद्र शर्मा तथा दलजीत सिंह को मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने बधाई दी तथा मुंह मीठा करवाया।मेयर रिंटू ने कहा कि तीनों सुपरीटेंडेंट ने अपनी-अपनी ड्यूटी बखूबी तथा प्रमुखता से निभाई हैं। उन्होंने कहां कि आगे भी निगम सैक्टरी के तौर पर भी अपनी बढ़िया कार्यशैली से ड्यूटी निभाएंगे।
एसएस मल्ली बने एक्सियन
नगर निगम मे सिविल रिंग के एसडीओ एसएस मल्ली पदोन्नति पाकर एक्सियन बन गए हैं। एसएस मल्ली ने आज लोकल बॉडी विभाग में बतौर एक्सियन अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। उल्लेखनीय है कि इस वक्त नगर निगम सिविल विंग के दो एक्सियन है।