अमृतसर,22 जुलाई (राजन): जिले में कोरोना वैक्सीन डोज लेने में लोगों का रुझान बढ़ गया है। जब भी जिले में वैक्सीन डोज आ रही है, तब ही डोज लेने में तेजी आ जाती है। आज जिले में 7851 लोगों ने वैक्सीन डोज ली है। इस तरह से अब तक जिले में 691103 वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।
मात्र 5 लोग संक्रमित, कोई मृत्यु नहीं
जिले में आज मात्र 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 4 कम्युनिटी से तथा 1 लोग संक्रमित के संपर्क में आने से हुआ है। आज भी जिले में किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु होने की रिपोर्ट नहीं है।
नगर निगम कार्यालय में लगे कैंप में 160 लोगों ने ली वैक्सीन डोज
नगर निगम के मुख्य कार्यालय में आज कोरोना वैक्सीन डोज कैंप का आयोजन किया गया। कैंप कुल 160 लोगों ने वैक्सीन डोज ली।डोज लेने के लिए लोग उमड़ पड़े। कैंप में 57 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 103 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली।