अमृतसर, 31 अगस्त (राजन): शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पब्लीकेशन विभाग में कम पाए गए श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के पावन सरूपों के मामले में दोषी मुलाजिमों के खिलाफ आगामी कारवाई आरंभ कर दी है। शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल की अध्यक्षता में 27 अगस्त को हुई अंतरिग कमेटी की एकत्रता के फैसले अनुसार दोषियों खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं। इस सबंध में आज भाई लोंगोवाल ने महासचिव एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में सब-कमेटी गठित कर दी है। इस कमेटी में धामी के इलावा शिरोमणि कमेटी मैंबर एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका, एडवोकेट बलतेज सिंह ढिल्लो पूर्व जिला अटार्नी और एडवोकेट महिंदर सिंह गिल को शामिल किया गया है। यह कमेटी अंतरिग कमेटी के फैसले को लागू करवाने के लिए कार्यशील हो गई है।
शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि यह बेहद संजीदा मामला है और श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जांच कमिशन की रिपोर्ट के आधार पर अंतरिग कमेटी के फैसले को लागू करने के लिए वकीलों का पैनल बना दिया गया है। उन्होने कहा कि अंतरिग कमेटी ने जो फैसला लिया है, उस अनुसार दोषियों पर केस दर्ज करने की कारवाई शुरू कर दी गई है। शिरोमणि कमेटी प्रधान ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के नेतृत्व में जांच कमिशन ने बेहद पारदर्शी ढ़ंग के साथ जांच पडताल करके रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट अनुसार ही शिरोमणि कमेटी की अंतरिग कमेटी ने सख्त फैसला लिया है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं गया। उन्होने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं की जानी चाहिए। शिरोमणि कमेटी इस संबंध में बेहद सख्त है और संगतों की भावनाओं अनुसार ही कारवाई कर रही है।
Check Also
आज नवरात्रि का नौवां दिन: सिद्धिदात्री की सीख: प्रैक्टिस से किसी भी काम में एक्सपर्ट हो सकते हैं
अमृतसर, 11 अक्टूबर:नवरात्रि के नौवें दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है । इस …