अमृतसर, 13अगस्त (राजन): पंजाब में स्कूल खुल जाने से छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने में बढ़ावा हो रहा है। अजनाला सरकारी स्कूल के 8 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्कूल के 60 छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। सेहत विभाग द्वारा छात्रों के संपर्क में रहने वाले लगभग200 लोगों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं। इस स्कूल को14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।आज जिले में 8 छात्रों सहित 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 9 कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 10 संक्रमित के संपर्क में आने से हुए है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 50 तक पहुंच गई है।
आज किसी कोरोना मरीज की मृत्यु की रिपोर्ट नहीं है।
जिले में कोरोना वैक्सीन डोज लेने वालों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।आज जिले में 17218 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली हैं। अब तक जिले में लोगों द्वारा वैक्सीन की पहली तथा दूसरी 821679 डोज ली जा चुकी है।