सी आई एस एफ ने जांच उपरांत पुलिस हवाले किया
अमृतसर, 22 अगस्त(राजन):अमृतसर के राजा सांसी स्थित श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगा जल्दी टिकट के आधार पर एयरपोर्ट में दाखिल हुआ युवक पकड़ा गया। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में इस तरह से दाखिल होना बहुत बड़े प्रश्न लगा गया ! किसी तरह की भी अनहोनी घटना हो सकती है । मिली जानकारी के अनुसारअजनाला तहसील के गांव भला की रहने वाली अमनदीप कौर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया में कार्यरत है। उसने कथित तौर पर अजनाला तहसील के गांव गगोमाहल के रहने वाले जगप्रीत की एक जाली टिकट बना कर उसकी एयरपोर्ट में एंट्री करवा दी। जब इसकी भनक सुरक्षाकर्मियों को लगी तो सिक्योरिटी फोर्स अलर्ट हो गई ।
जानकारी के मुताबिक जगप्रीत सिंह अपनी किसी नजदीकी रिश्तेदार को एयरपोर्ट पर सी ऑफ करने के लिए जाना चाहता था। इसमें कथित तौर पर अमनदीप कौर ने उसकी मदद की और जगप्रीत को एक जाली टिकट बना कर थमा दी। वह एयरपोर्ट में दाखिल भी हो गया, लेकिन जब एयरपोर्ट से बाहर आने लगा तो वहां पर मौजूद सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सी आई एस एफ ) के कर्मचारियों को उस पर संदेह हुआ। पूछताछ दौरान उसकी टिकट देखी गई तो यह टिकट जाली पाई गई। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे एयरपोर्ट की पुलिस के हवाले कर दिया।एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन की प्रभारी खुशबू शर्मा के मुताबिक वह मामले की जांच कर रही हैं। उनका कहना है कि जगप्रीत सिंह को जाली टिकट कैसे मिली और अमनदीप कौर ने इससे पहले कभी इस तरह की कोई हरकत तो नहीं की, पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। उनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। अब एयर इंडिया वालों को अमनदीप कौर पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। खुशबू शर्मा के अनुसार मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।