कोरोना वैक्सीन डोज लेने में भारी बढ़ोतरी , आज जिले में 46791 लोगों ने ली डोज
अमृतसर,9 सितंबर(राजन): जिले में कोरोना से लगातार राहत जारी है। आज मात्र एक ही कोरोना संक्रमित पाया गया है।
गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना वैक्सीन डोज लेने में भारी बढ़ोतरी हो रही है। डोज लेने वाले सेंट्रो में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आज फिर जिले में रिकॉर्ड तोड़ 46791 लोगों द्वारा वैक्सीन डोज ली गई है। इस तरह से गुरु नगरी में लोगों द्वारा अब तक पहली तथा दूसरी कुल 1163571वैक्सीन डोज ली जा चुकी है।