Breaking News

डिप्टी कमिश्नर ने धान खरीद को लेकर यातायात की स्थिति की समीक्षा की,

भगतावाला दाना मंडी की ओर जाने वाली सड़कों की तत्काल मरम्मत की जाए
एक अक्टूबर से शुरू होगी धान की खरीद


अमृतसर, 13 सितम्बर(राजन): जिले में एक अक्टूबर से शुरू हो रही धान खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को भगतावाला दाना मंडी की ओर जाने वाली सभी सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित कराने और इन सड़कों पर यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए ताकि किसान व शहरवासियों को परेशानी न हो और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करने और यातायात प्रबंधन के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
डिप्टी कमिश्नर ने नगर निगम और मंडी बोर्ड के अधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों की मरम्मत तत्काल शुरू करने और सड़क के आसपास के अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान की खरीद 5 नवंबर तक जारी रहनी है और इस दौरान मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने किसानों से सूखे धान के साथ ही मंडियों में आने की अपील की और मंडियों में हरे धान की अनुमति नहीं दी जाएगी।  इस दौरान उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों के प्रमुखों से कहा कि धान की उठान एक साथ की जाए ताकि मंडियों में धान का भंडार न हो और किसानों को मंडियों में धान उतारने की जगह मिल सके। उन्होंने कहा कि धान सीजन के दौरान जिला प्रशासनिक परिसर और जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में कंट्रोल रूम बनाए जाएं ताकि किसान किसी भी तरह की परेशानी होने पर कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती रूही दुग्ग, नगर निगम एडीशनल कमिश्नर संदीप ऋषि, अतिरिक्त उपायुक्त  रणबीर सिंह मुधल, डी.सी.पी. पुलिस पी.एस.  भंडाल, एस.डी.  एम राजेश शर्मा, एसडीएम  अजनाला दीपक भाटिया, एसडीएम  बाबा बकाला शसुमित मुध, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजर्षि मेहरा, जिला कृषि अधिकारी कुलजीत सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

पंजाब सरकार ने आईएएस अधिकारियों के किए तबादले 

अमृतसर,30 अक्टूबर:पंजाब सरकार की तरफ से  आईएएस अधिकारियों के तबादले करने के आदेश जारी किए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *