शिअद ने 64 उम्मीदवारों की सूची की जारी


अमृतसर,13 सितंबर(राजन):अकाली दल ने अमृतसर साउथ विधानसभा सीट से तलवीर सिंह गिल को टिकट देते हुए जिले की पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। सोमवार में अकाली दल (बादल) की ओर से जारी 64 प्रत्याशियों की सूची में तलबीर सिंह गिल के अलावा अमृतसर वेस्ट (एससी) से डॉ दलबीर सिंह वेरका और अमृतसर नार्थ से अनिल जोशी को टिकट दी गई है। अजनाला से अमरपाल सिंह बोनी , अटारी से गुलजार सिंह रानिके को शिअद ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अमृतसर संसदीय क्षेत्र में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र हैं। अकाली दल ने अभी अमृतसर केंद्रीय, अमृतसर ईस्ट , मजीठा , राजा सांसी विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है।
Amritsar News Latest Amritsar News