अमृतसर, 16 नवंबर (राजन): जिले में कोरोना से भारी राहत है। आज जिले में किसी भी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। इस वक्त जिले में मात्र 2 कोरोना एक्टिव केस पेंडिंग है।
14835 लोगों ने ली वैक्सीन डोज
आज जिले में 14835 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। इस तरह अब तक जिले में कुल 1796036 वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज लोगों द्वारा ली जा चुकी है।
Check Also
अमृतसर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया
अमृतसर,24 दिसंबर: महानगर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यह मामला …