अमृतसर,29 दिसंबर(राजन): नगर निगम की 18 दिसंबर को हुई वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग मे शहर के विकास के लिए रखे गए करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों के प्रस्ताव वर्क आर्डर जारी करने के लिए अधिकारियों को भेजे जा रहे हैं। मीटिंग के प्रस्तावों में स्ट्रीट लाइट विभाग तथा ओ एंड एम विभाग के कुछ प्रस्ताव नेगोशिएशन के लिए पेंडिंग रखें गए हैं। इन प्रस्तावों की सेविंग कम आई थी। संबंधित विभागीय अधिकारी इन प्रस्तावों की नेगोशिएशन कर मंजूरी के लिए कमेटी को भेज देंगे।
Check Also
निगम द्वारा लगाए जा रहे कैंप: कैंपों में अवैध वाटर सप्लाई और सीवरेज कनेक्शनों को रेगुलर करने; बिना ब्याज या जुर्माने के प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न भरे जा रहे
कैंप में उपस्थित अधिकारी। अमृतसर, 27 जून (राजन): नगर निगम द्वारा अवैध वाटर सप्लाई और …