अमृतसर,29 दिसंबर(राजन): नगर निगम की 18 दिसंबर को हुई वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग मे शहर के विकास के लिए रखे गए करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों के प्रस्ताव वर्क आर्डर जारी करने के लिए अधिकारियों को भेजे जा रहे हैं। मीटिंग के प्रस्तावों में स्ट्रीट लाइट विभाग तथा ओ एंड एम विभाग के कुछ प्रस्ताव नेगोशिएशन के लिए पेंडिंग रखें गए हैं। इन प्रस्तावों की सेविंग कम आई थी। संबंधित विभागीय अधिकारी इन प्रस्तावों की नेगोशिएशन कर मंजूरी के लिए कमेटी को भेज देंगे।
Check Also
नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ़ हाई कोर्ट पर सुनवाई कल होगी:जालंधर डिविजनल कमिश्नर और नगर निगम अमृतसर कमिश्नर होंगे पेश
नगर निगम अमृतसर के कार्यालय का दृश्य। अमृतसर, 1 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, …