Breaking News

कांग्रेसी नेता इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी ने सिद्धू दंपत्ति के विरुद्ध खोला मोर्चा ; कहा सिद्धू दंपत्ति ईमानदार नहीं ; जल्द करेंगे खुलासा

दिनेश बस्सी

अमृतसर,6 अप्रैल (राजन):अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व  चेयरमैन दिनेश बस्सी ने बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू व उनकी पत्नी नवजोत कौर के विरुद्ध  मोर्चा खोल दिया। बस्सी ने पंजाब के  मुख्यमंत्री से वर्ष  2017-22 तक अमृतसर ईस्ट हलके में हुए कामों की जांच की मांग कर दी है। बस्सी ने कहा कि उन्होंने इनके कई कामों के लिए आरटीआई भी डाली है, जिनके जवाबों का इंतजार है। उन्होंने कहा सिद्धू  दंपत्ति के कारनामों का जल्द खुलासा करेंगे।
गौरतलब है कि दिनेश बस्सी वही कांग्रेसी नेता हैं, जिन्हें सिद्धू ने पंजाब प्रधान औऱ चरणजीत  चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के उपरांत  सबसे पहले ट्रस्ट के चेयरमैन की कुर्सी से उतारा था। दिनेश बस्सी ने सिधू दंपती पर आरोप लगाए कि इन्होंने वर्ष  2017-22 तक अपने इलाके में कई ऐसे टेंडर लगवाए, जिनके काम हुए नहीं और बिल पास भी हो गए। 2017 में जब वह लोकल बॉडी मिनिस्टर थे, तब वल्ला में श्मशान घाट का मुद्दा उठा था, जिसकी जांच नवजोत सिंह सिद्धू ने करवाने की बात कही थी, लेकिन आज तक कभी वे इंक्वायरी हुई।
बस्सी ने कहा कि 42 लाख रुपए के लिए इनके पार्षद पुत्र  मिठू मदान व पार्षद  मोनिका शर्मा आपस में लड़ रहे हैं। पार्षद पुत्र  मिठू मदान खुद बोल रहे हैं कि 42 लाख रुपए सोसायटियों में ट्रांसफर किए गए हैं। इतना ही नहीं कई स्पोर्ट्स किटें जो बांटी जानी थी, उन्हें गायब कर दिया गया। उन्होंने इनके लिए आरटीआई  भी डाली है। उन्होंने कहा कि सिद्धू दंपती ईमानदार नहीं हैं, इनकी कोठी से सब कुछ चलता है।
बस्सी ने कहा कि चेयरमैन रहते हुए उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के विधानसभा क्षेत्र  के कामों की फाइलें बनाकर सरकार को भेजी थी, लेकिन फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी बदल  दिया गया और उनसे भी पद छीन लिया गया। अब वह खुद नवजोत सिंह सिद्धू के विस क्षेत्र  के कामों की फाइलों को मुख्यमंत्री के ऑफिस में लेकर जाएंगे और सभी कामों की विजिलेंस जांच की मांग करेंगे। 

About amritsar news

Check Also

पद्म भूषण गुरमीत बावा के परिवार को अक्षयकुमार की मदद: बेटी गलोरी को ट्रांसफर किए 25 लाख

गलोरी बावा अमृतसर,6 जुलाई:पंजाबी लोग गायिकाऔर सर्वाधिक लंबी हेक की मालिक रहीं पद्म भूषण प्राप्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *