
अमृतसर,9 अप्रैल(राजन):गुरु नगरी अमृतसर के क्रिकेटर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने मुंबई में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग के बीच शनिवार हुए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 रनों की पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से एक तरफा जीत दिलवाई।अभिषेक शर्मा ने अपने आईपीएल कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 50 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से बेहतरीन 75 रन बनाएं। अभिषेक ड्वेन ब्रैवो की गेंद पर क्रिस जॉर्डन के हाथों में कैच से 75 रनों पर आउट हुए।चेन्नई सुपर किंग ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए। मोईन अली ने सर्वाधिक 48 रन,अंबाती रायडू ने 27 और कप्तान रविंद्र जडेजा ने 23 रनों का योगदान दिया। SRH की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए।

चेन्नई सुपर किंग के 155 रनों के लक्ष्यों का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और केन विलियम ने बढ़िया शुरुआत करते हुए 12.1 ओवर में 89 रन जोड़े। केन विलियम 40 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए। इसके उपरांत अभिषेक शर्मा ने राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी निभाते हुए टीम को 145 रनों पर पहुंचा कर अभिषेक शर्मा 75 रन बनाकर आउट हो गए।SRH के राहुल त्रिपाठी 39 और निकोलरस पूरन 5 रनों पर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 155 बना एक तरफा विजय हासिल की। सनराइजर्स हैदराबाद की इस आईपीएल में लगातार दो मैच हारने के बाद पहली जीत है और चेन्नई सुपर किंग की लगातार चौथी हार हैं।
अभिषेक ने आईपीएल का कैरियर वर्ष 2018 में शुरू हुआ

20 लाख के बेस प्राइस वाले अभिषेक शर्मा को आईपीएल -2022 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 6.50 करोड़ रुपए में खरीद था ।अभिषेक का आईपीएल में करियर वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। दिल्ली की ओर से खेलते हुए अभिषेक ने आईपीएल- 2018 में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 19 गेंदों में 46 गेंदों की पारी खेली थी। 2 वर्ष तक दिल्ली के साथ रहने के बाद वह शिखर धवन के साथ सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हो गए। इसके बाद से वह लगातार शिखर धवन के साथ ही अटेच रहे। शिखर धवन इस बार पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक को रिटेन किया है।
पिता की अभिषेक के मैच पर खास नजर रही
अभिषेक शर्मा के पिता पूर्व क्रिकेटर राजकुमार की मैच पर खास नजर रही। युवाओं को क्रिकेट सिखाने वाले राजकुमार अपने बेटे अभिषेक के नाम से जाने लगे हैं। वह सिर्फ अभिषेक के पिता ही नहीं, उन्होंने भी प्रदेश स्तरऔऱ दुबई के लिए भी क्रिकेट खेली है।अब गांधी मैदान के साथ-साथ अन्य एकेडमी में भी कोच हैं। अभिषेक के पिता बताते हैं कि वह 4 साल का था तो वह उनके साथ गांधी ग्राउंड में चला जाता था। एक फीट का छोटा बल्ला आज भी उसकी मां मंजू ने संभाल कर रखा है। 4 साल का ही था तो पहली बार युवराज सिंह से मिला। उसने छोटी उम्र में ही उसे अपना आइडियल मान लिया। उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं दिखा। उन्होंने बताया कि राहुल द्रविड़ से भी अभिषेक ने बहुत कुछ सीखा है।
पंजाब रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान हैं अभिषेक शर्मा
4 सितंबर 2000 को अमृतसर में जन्मे अभिषेक शर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं।इस वक्त अभिषेक शर्मा पंजाब रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान भी है। इससे पहले अभिषेक शर्मा ने पंजाब अंडर-19, नॉर्थ इंडिया अंडर-19 तथा इंडिया अंडर-19 के कप्तान भी रह चुकी है। बतौर कप्तान सभी टीमों को चैंपियनशिप में विजय दिलाई थी अभिषेक 16 की आयु में ही पंजाब रणजी टीम के लिए चुने गए थे।