-
कोरोना मुक्त होकर 176 व्यक्ति घरों को लौटे
-
जिले में अब 1420 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर, 13 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में आज कोरोना से 7 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 200 नये कोरोना संक्रमित मामले भी पाए गए हैं। इसके साथ ही आज 176 कोरोना संक्रमित मरीजों के कोरोना मुक्त होने के उपरांत उन्हें छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है और अब जिले में कुल 1420 एक्टिव कोरोना मरीज है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 108 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 92 कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही आज 30 वर्षीय संजू, 50 वर्षीय हरजीत सिंह, 52 वर्षीय अमरजीत कौर, 59 वर्षीय सुखदेव सिंह, 67 वर्षीय हरभजन कौर, 76 वर्षीय इन्द्रपाल सिंह और 79 वर्षीय बलदेव सिंह ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 6469 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 4793 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 1420 एक्टिव केस हैं जबकि 7 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 256 हो गई है।
सितंबर माह के 13 दिनों में तेजी से फैला कोरोना
गुरू नगरी में पिछले महीनों की तुलना में सितंबर महीने में कोरोना ज्यादा तेजी से फैल रहा है। कम्यूनिटी व सम्पर्क से आने वाले केसों की संख्या में जहाँ वृद्धि हुई है वहीँ मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी पाई गई है। सितंबर माह में आए कोरोना संक्रमितों के मामले इस प्रकार हैं-

Amritsar News Latest Amritsar News