Breaking News

वैशाखी मनाने गए पाकिस्तान सिख श्रद्धालुओं का जत्था आज अटारी सीमा के रास्ते वापस लौटा

अमृतसर,21 अप्रैल (राजन):वैसाखी मनाने के लिए पाकिस्तान गए सिख  श्रद्धालुओं का जत्था आज  अटारी सीमा के रास्ते वापस लौट आया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अलावा अन्य संस्थाओं की तरफ से कुल 1949 श्रद्धालु पाकिस्तान गुरुधामों के दर्शनों के लिए गए थे।10वें दिन यह सभी श्रद्धालु वापस लौटे हैं।
12 अप्रैल को भारत से वैसाखी के पर्व पर 1949 श्रद्धालु पाकिस्तान के लिए अटारी सीमा के रास्ते रवाना हुए थे। इन श्रद्धालुओं ने 10 दिनों में पंजा साहिब व ननकाना साहिब सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर माथा टेका। जत्था आज अटारी वाघा रास्ते भारत वापस पहुंच गया।

इस मौके श्रद्धालुओं का कहना है कि वह भारत व पाकिस्तान दोनों देशों की सरकारों के धन्यवादी हैं, जिन्होंने गुरुधामों के दर्शन करने का मौका उन्हें दिया।पाकिस्तान से लौटे श्रद्धालुओं ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होने चाहिए। दोनों देशों के बीच खुला व्यापार भी होना चाहिए। जिसका  दोनों देशों के लोगों को लाभ मिलेगा। बीते 10 दिनों में किसी श्रद्धालु को वहां कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा । विशेषकर पाकिस्तान में उनका सम्मान किया और प्यार दिया। दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होंगे तो रोजाना कई लोग पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शनों को जा सकते हैं।
वैसाखी पर पाकिस्तान गए जत्थे में से एक सिख बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मृतक की पहचान हरियाणा के करनाल के घरौंडा निवासी निशाबर सिंह (83) के रूप में हुई थी। जिनकी 14 अप्रैल को मृतक देह पाकिस्तान सरकार ने सम्मान के साथ वापस भेज दी थी।

About amritsar news

Check Also

अमरनाथ यात्रा रहेंगी पूरी तरह सेफ, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

अमृतसर,29 मई :अमरनाथ यात्रा को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से सजग है और श्रद्धालुओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *