Breaking News

आटो वर्कशाप की शिकायतों को सुनने के बाद चेयरमैन महेश खन्ना ने वर्कशॉप इंचार्ज सुशांत भाटिया से मौके पर मांगा जवाब

अमृतसर,25 मई (राजन) : नगर निगम के वाटर सप्लाई एंड सीवरेज के साथ-साथ आटो वर्कशाप सब कमेटी के चेयरमैन महेश खन्ना ने हाथी गेट स्थित नगर निगम के आटो वर्कशाप का जायजा लिया। महेश खन्ना ने बताया कि आटो वर्कशाप से संबंधित उन्हें कुछ शिकायतें मिल रही थी कि वर्कशाप में गाड़ियों में तेल व रिपेयर की समस्या आती है, क्योंकि वर्कशाप के इंचार्ज कम सचिव सुशांत भाटिया निर्धारित समय के भीतर फाइलों को क्लियर नहीं करते और चेक निर्धारित समय पर नहीं बनाता हैं। जिससे डीजल में कहीं बार काफी कमी आ रही है  जोकि उनकी परेशानी की मुख्य वजह है। उन्होंने कहा डीजल में कमी आने से कई बार गाड़ियों में डीजल नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि अगर शहर में कहीं बढ़ी आगजनी की घटना हो जाए और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में डीजल ना डले, इससे बड़ी समस्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के शहर में कई पार्कों और डिवाइडरो में पौधों पर पानी का छिड़काव नहीं हो रहा, जिससे पौधे सूख रहे हैं। शहर में डेंगू फैलने के बावजूद डीजल की कमी से फागिंग मशीनें भी फागिंग करने नहीं जा पा रही हैं।
महेश खन्ना ने बताया कि नगर निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) कुलविदर सिंह ने पूछा गया कि आप गाड़ियों की रिपेयर कहां से करवाते हैं, तो उन्होंने कहा कि ऑटो वर्कशॉप इंचार्ज सचिव सुशांत भाटिया के निर्देशों अनुसार  विभाग का एक ही व्यक्ति जो दर्जा चार कर्मी है  गाड़ियों की रिपेयर करवाता है। महेश खन्ना ने कहा कि जब वर्कशाप के इंचार्ज व नगर निगम के सचिव सुशांत भाटिया से उसके विषय में जवाब मांगा गया, तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। महेश खन्ना ने कहा कि नगर निगम का एक निर्वाचित सदस्य होने के साथ-साथ आटो वर्कशाप की सब कमेटी का चेयरमैन होने पर वर्कशाप के इंचार्ज व सचिव सुशांत भाटिया की शिकायतों का जवाब न देने पर वह कल ही ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह से विस्तार पूर्वक बातचीत करके सारा ऑटो वर्कशॉप का रिकॉर्ड भी मौके पर मंगवा कर जांच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह  स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव सहित नगर निगम के कमिश्नर और मेयर को शिकायत भेजेंगे। वहीं दूसरी तरफ आटो वर्कशाप के इंचार्ज कम सचिव सुशांत भाटिया का कहना है कि चेक बनाना उनकी ड्यूटी ही नहीं है, जोकि ट्रक सुपरवाइजर का काम है। जबकि मेयर करमजीत सिंह रिटू व ज्वाइन  कमिश्नर हरदीप सिंह के आदेशानुसार ही काम कार्यप्रणाली अपनाई गई है। उनका कहना है कि यदि चेयरमैन महेश खन्ना को किसी तरह की शिकायत मिली है, तो लिखित में दें, ताकि उसका समाधान करवाया जा सके।

म्युनिसिपल यूथ इंप्लाइज फेडरेशन के प्रधान आशु नाहर ने कहा कि उनकी यूनियन को ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के आदेश मिले कि ऑटो वर्कशॉप सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना वर्कशॉप में आकर हमारी मुश्किलें सुनेंगे। उन्होंने कहा कि जिस पर उनकी यूनियन के पदाधिकारियों ने ऑटो वर्कशॉप में आ रही मुश्किलों से चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, निगम कमिश्नर और निगम ज्वाइंट कमिश्नर पर उनको पूरा विश्वास है।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर के मेयर चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों में  सरगर्मियां हुई तेज, सबसे अधिक वार्ड जीतने वाली कांग्रेस की बढ़ रही मुश्किले

अमृतसर, 24 दिसंबर : नगर निगम अमृतसर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर  चुनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *