अमृतसर,17 जुलाई (राजन): केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के चालान काटने का सिलसिला लगातार जारी रखा है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने आज छुट्टी वाले दिन भी अपनी टीम को साथ लेकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के कुछ चालान भी काटे गए। डॉ किरण कुमार व उनकी टीम द्वारा आज आईडीएच मार्केट में दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकोल का इस्तेमाल ना करने जागरूकता कैंप लगाया।
मौके पर ही दुकानदारों और लोगों को भी इसका इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने इसके इस्तेमाल होने से होने वाले नुकसान भी बताए गए। डॉ किरण कुमार ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के चालान काटने की एवज में मामूली सी राशि ली जा रही है। इसके बाद राशि बढ़ा दी जाएगी। इसके बावजूद भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों को अदालती केसों का भी सामना करना पड़ेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें