अमृतसर, 23 जुलाई (राजन):इंडिगो फ्लाइंट में एक यात्री द्वारा एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ करने के रूप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी अनुसार इंडिगो फ्लाइट सुबह लगभग 6.15 बजे लखनऊ से श्रीनगर जा रही थी। इसी दौरान एक यात्री की एयर होस्टेस के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान यात्री ने एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ कर उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई।जिसकी सूचना अमृतसर एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में दी गई। जैसे ही इंडिगो की फ्लाइट स्टापेज के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरी तो आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसकी थाने में ही जमानत दे दी गई। आरोपी की पहचान मोहम्मद दानिश निवासी कानपुर के रूप में हुई।
यात्री भी हुए परेशान
इस सारे घटनाक्रम में इस फ्लाइट में सवार यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। फ्लाइट स्टॉपेज के समय से अधिक समय तक एयरपोर्ट पर रुकी रही।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें