
अमृतसर, 23 जुलाई (राजन): गुरु नगरी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए एडीजीपी की अगुआई में सीपी अरुण पाल सिंह ने आज शाम को शहर में अलर्ट घोषित कर दिया। शहर की पुलिस थाना प्रभारी से लेकर सभी पुलिस चौकी इंचार्ज , एसीपी, एडीसीपी, डीसीपी तक सड़कों पर उतर कर नाके लगाए गए। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।कई पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों के चालान काटे तो कहीं एडीजीपी (ट्रैफिक) एएस राय ने कुछ पुलिस अफसरों की क्लास लगा उन्हें जनता के प्रति विनम्र रहने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जनता के साथ किस कदर पेश आना है। विशेषकर महिलाओं और बच्चों के साथ। एडीजीपी एएस राय के आने पर गुरु नगरी में कुल 70 जगहों पर नाके लगा गए। तीस से ज्यादा नाकों पर एडीजीपी ने खुद जाकर चेकिग की। एडीजीपी ने जनता से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से हम अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की जिदगी भी बचाते हैं। इस मौके पर सीपी अरुणपाल सिंह, डीसीपी परमिदर सिंह भंडाल, एडीसीपी प्रभजोत विर्क के अलावा कई अफसर मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर