
अमृतसर, 6 अगस्त (राजन)पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन पंजाब जनरल सेक्रेटरी आशु नाहर की अध्यक्षता में मीटिंग हुई जिसमें सुखविंदर सिंह वल्ला को कैटल पाउंड पशु विभाग का अध्यक्ष बनाया गया,चेयरमैन महेश कुमार अटवाल, पवन कुमार को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, साहिल पंडारी को सचिव और रामनाथ को खजांची नियुक्त किया गया। इस अवसर पर दीपक, अशोक कुमार, बबलू, सुनील, अजय कुमार तथा अन्य मुलाजिम भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रधान सुखविंदर सिंह वल्ला ने कहा कि आशु नाहर ने जो उनको जिम्मेदारी सौंपी है उसे तहदिलों निभाएंगे। पंजाब महासचिव आशु नाहर ने कहा कि समूह मुलाजिम नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज के दिशा निर्देशों अनुसार शहर की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों की मांगों को लेकर गुरु नगरी अमृतसर से चुने गए लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर निज्जर से मिल चुके हैं और मंत्री जी ने उनको पूरा आश्वासन दिया है कि आने वाले दिनों में मुलाजिमों की मांगों को पूरा करवा दिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें