
अमृतसर,26 अगस्त (राजन): नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज के दिशा निर्देशों के अनुसार शुक्रवार को निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू में शहर के बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल्स, बड़े होटल और पॉश क्षेत्र में स्थित एससीओ की प्रॉपर्टी टैक्स स्कूर्टनी केसो की लोकअदालत लगाकर निपटारा शुरू कर दिया गया है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा इस संबंधी 72 बड़े-बड़े अदारो को नोटिस जारी किए गए थे।

आज नगर निगम लोक अदालत में 43 पार्टियां पेश हुई। निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सचिव दलजीत सिंह,संबंधित क्षेत्र के सुपरिटेंडेंट और सीएससी सेंटर के अधिकारी केसों की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। आज 43 स्कूर्टनी केसों पर सुनवाई उपरांत 4 केसो पर निर्णय दे दिए गए। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि अधिकांश पार्टियां केसों के पूरे पूरे कागजात नहीं लेकर आई। जिसमें किरायानामा, लीज कॉपी (डीड), मालिकाना हक तथा अन्य कागजों की कमी के कारण अब सितंबर माह के पहले सप्ताह में दोबारा सुनवाई रखी गई है।
17.70 लाख टैक्स हुआ एकत्रित
आज लोकअदालत में 4 स्कूर्टनी केसों के निर्णय सुनाए गए,इनमें चारों को टैक्स जमा कराने का डिमांड नोटिस जारी कर दिया गया। इस तरह से नगर निगम के गल्ले में आज 17.70 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News