अमृतसर,14 अक्टूबर(राजन): भारत माला परियोजना के तहत बनाए जा रहे हाई-वे प्रोजेक्ट के काम को आज किसानों ने रोक दिया। किसानों का आरोप है कि उनके खातों में अभी तक सरकार में पैसे नहीं डलवाए। सरकार बिना पैसे डलवाए ही किसानों के खेतों व जमीन पर कब्जा करना चाहती है। जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे एसडीएम शर्मा व सरकारी अमले को किसानों ने वापस भेजने पर मजबूर कर दिया। पंजाब में भारत माला परियोजना के तहत तेजी से काम चल रहा है। इसी के तहत शुक्रवार एसडीएम अजनाला और सरकारी अधिकारी मजीठा के गांव भैणी गिल में काम शुरू करवाने पहुंचे। लेकिन सरकारी कर्मचारियों को किसानों ने रोक दिया। किसानों ने सरकारी कर्मचारियों को स्पष्ट कर दिया कि अभी तक उनके खातों में पैसे नहीं आए हैं। जब भी पैसे आ जाएंगे, सरकार अपना काम शुरू कर सकती है। एसडीएम अजनाला ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों ने ऐसा करने से स्पष्ट मना कर दिया।
एसडीएम ने जल्द पैसे डालने का दिया आश्वासन
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवण सिंह पंधेर ने जानकारी दी कि एसडीएम की तरफ से आज ही पैसे किसानों के खातों में डालने की बात कही गई। लेकिन किसानों ने किसी भी बात को मानने से स्पष्ट मना कर दिया। एसडीएम खेतों के बाहर खाली जमीन पर काम शुरू करवाना चाहते थे, लेकिन किसानों ने पूरा मजदूरों व साजो-सामान को वहां से ले जाने के लिए कह दिया।
लंबे समय से पैसे ट्रांसफर की अधिकारी कर रहे बात
सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि लंबे समय से किसानों के खातों में पैसे डालने की बात की जा रही है। लेकिन पैसे किसानों के खातों में नहीं डाले गए। शुक्रवार को बिना पेमेंट के सरकारी अमला जगह पर कब्जा लेने पहुंच गया, लेकिन यह जमीने किसानों की रोजी-रोटी हैं। जब तक पेमेंट नहीं होगी, कोई भी काम शुरू नहीं करने दिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें