
अमृतसर,18 अक्टूबर (राजन): नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने अपनी टीम के साथ कटरा बगघिया, कटरा जयमल सिंह और हाथी गेट के बाहर दुकानों की जांच के उपरांत 13 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया गया। डॉ किरण कुमार ने बताया कि आज सिंगल यूज प्लास्टिक के 15 दुकानदारों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि अब जितने भी चालान काटे जा रहे हैं, उन पर बरामद किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक वजन के हिसाब से ही जुर्माना डाला जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News