
अमृतसर,18 अक्टूबर (राजन): बीते दिनों कार स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 युवकों के गिरोह को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए तीनों युवक अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं और हथियारों के बल पर कार लूटने के बाद अपने गांवों की तरफ भाग जाते थे। पुलिस ने आरोपियों से छीनी गई 3 कारों को बरामद कर लिया है। पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों दोषियों की पहचान रामपुरा निवासी लखविंदर सिंह उर्फ गोल्डी, तलवंडी डोगरा निवासी गुरप्रीत सिंह गोली व कैप्टन सिंह.के तौर पर हुई है। पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले ही आरोपियों ने रणजीत एवेन्यू बी-ब्लाक स्थित बेस्ट वेस्टर्न होटल के पास की पार्किंग से कार को हथियारों के बल पर स्नैच कर लिया था। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों को ढूंढने में जुटी हुई थी। कुछ सीसीटीवी फुटेज समाने आए थे, जिससे आरोपियों का क्लू मिला था।
तीन कारें बरामद

पुलिस ने रणजीत एवेन्यू से स्नैच की गई लाल रंग की बलेनो कार के अलावा दो अन्य कारें बीट और स्विफ्ट को भी बरामद कर लिया है ।अन्य दोनों कारों के मालिकों व उनके द्वारा की गई शिकायतों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों का रिमांड हासिल किया है ताकि अन्य मामलों के बारे में भी
जानकारियां जुटा सकें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर