
अमृतसर,25 अक्टूबर(राजन):दीपावली की रात शहर में आगजनी की डेढ़ दर्जन घटनाएं हुई। कोई बड़ी घटना ना होने के कारण स्थिति कंट्रोल में रही और बचाव ही रहा ।
नगर निगम का फायर ब्रिगेड विभाग के स्टेशन फायर अफसर दिलबाग सिंह उनकी टीम और सेवा समिति के हर्ष मनचंदा अपनी टीम के साथ पूरी रात मुस्तैदी से डटा रहे ।
विभाग को सूचना मिलते ही आगजनी पर काबू पाने के लिए गाड़ियां पहुंचती रही। विभाग को शहर में घटित घटनाओं में वल्ला सब्जी मंडी, चौक जयसिंह, भगतावाला स्थित निगम के जोन में अवैध कब्जे हटा रखा गया सामान के अहाते, सेवा केंद्र जहाजगढ़, गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल कल्लू का अखाड़ा के पास, सुल्तानविंड रोड, तरनतारन रोड, फोकल प्वाइंट, इस्लामाबाद भल्ला कॉलोनी, घास मंडी, पंच पीर के साथ लगते क्षेत्र, तथा अन्य क्षेत्रों में आगजनी की सूचनाएं मिली।

भगतावाला नगर निगम के अहाते में एक गैस सिलेंडर को भी आग लगने से धमाका भी हो गया। वहां पर पड़े अन्य गैस सिलेंडरों को भी फायर ब्रिगेड विभाग के मुलाजिमों ने सेफ्टी से बाहर निकाल लिया।
देर रात को निगम कमिश्नर फील्ड में उतरे

देर रात लगभग 11 बजे निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज फील्ड में उतरे। हाथी गेट स्थित निगम की ऑटो वर्कशाप का गेट बंद होने पर उन्होंने अधिकारियों को फोन करके गेट और वर्कशॉप का रास्ता भी खुलवाया। किसी भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को डीजल लेने में दिक्कत ना आए और ऑटो वर्कशॉप पर पड़ी अन्य मशीनरी के लिए ड्राइवरों को भी तैनात रखा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर