अमृतसर, 3 नवंबर (राजन):अमृतसर पहुंचे अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों को लेकर बैठक की है। यह बैठक अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रहे चुके विरसा सिंह वल्टोहा के घर पर आयोजित की गई।गौरतलब है कि एसजीपीसी की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर इस समय अकाली दल के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। कभी बादल परिवार की करीब रही बीबी जगीर कौर इस बार खुलकर अकाली दल अध्यक्ष को एसजीपीसी चुनावों में चुनौती दे रही हैं। बुधवार ही चंडीगढ़ में बैठक के बाद अकाली दल से उन्हें निष्कासित करने की तैयारियां शुरू की गई। वहीं, अब अमृतसर पहुंचे सुखबीर बादल एसजीपीसी चुनावों को लेकर बैठक कर रहे हैं।
बीबी जागीर कौर की इज्जत करते हैं
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं बीबी जागीर कौर का सत्कार करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं और मेरे पिता प्रकाश सिंह बादल बीबी जागीर कौर की इज्जत करते हैं। बीबी जागीर कौर को ऐसा नहीं करना चाहिए।
एसजीपीसी सदस्य पहुंच रहे हैं मिलने
एक तरफ जहां बीबी जगीर कौर लगातार एसजीपीसी सदस्यों से मुलाकात करने पहुंच रही हैं। वहीं, सुखबीर बादल के अमृतसर पहुंचने पर कई सदस्य उन्हें मिलने पहुंच रहे हैं। अकाली दल व सुखबीर बादल पहले ही कह चुके हैं कि बीबी जगीर कौर के पास तकरीबन 30 सदस्यों का ही समर्थन है। अन्य समर्थन उनके साथ है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें