
अमृतसर,10 दिसंबर (राजन): लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर, मेयर करमजीत सिंह रिंटू, विधायका जीवनजोत कौर द्वारा 10.71 करोड रुपयों की लागत से गोल्डन गेट से बीआरटीएस रूट की सड़क बनवाने का शुभारंभ किया। मंत्री डॉ निज्जर ने कहा कि गुरु नगरी अमृतसर के मान की बात है कि यहां पर जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। जिस पर इस सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमान अमृतसर की बहुत ही बढ़िया छवि लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाबी मेहमान नवाजी के लिए अव्वल माने जाते हैं।
नगर निगम तेजी से करवा रहा विकास : मेयर
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर नगर निगम तेजी से विकास करवा रहा है। उन्होंने कहा कि आज से बीआरटीएस रूट का निर्माण शुरू करवाया गया है। इससे जल्द पूरा भी करवा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नगर निगम को जितनी भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पहल के आधार पर पूरा भी करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोल्डन गेट से श्याम सिंह अटारी वाला मेमोरियल तक जीटी रोड बनाने के कार्य को भी नगर निगम द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर