प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पाक विदेश मंत्री की टिप्पणी से गुस्साए भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
अमृतसर,17 दिसंबर(राजन):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यूएनओ सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा की गई व्यक्तिगत अपमानजनक व अभद्र टिप्पणी को लेकर रोष-स्वरूप भारतीय जनता युवा मोर्चा अमृतसर के अध्यक्ष गौतम अरोड़ा की अध्यक्षता में भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने आज हाथी गेट चौक में पाकिस्तान सरकार और उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के विरुद्ध जमकर रोष-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका।गौतम अरोड़ा ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने बदतमीजी तथा नीचता की सभी हदें पार कर दी हैं। दूसरों पर आरोप लगाने वाला पाकिस्तान खुद दशकों से आंतकवाद तथा आंतकी संगठनों को पालता और अन्य देशों में भेजता आ रहा है और यह कई बार विश्व के सामने प्रमाणित भी हो चुका है।
पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसने ओसामा बिन लादेन, लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकियों और उसके संगठनों को पनाह दी हुई है।गौतम अरोड़ा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो विश्व के चहेते तथा कद्दावर नेताओं में शामिल हैं और विश्व के अग्रणी देश उनसे मित्रता के लिए खुद आगे आते हैं, के खिलाफ दिया गया अपमानजनक बयान किसी भी कीमत पर कोई भी भारतीय को बर्दाश्त नहीं करेगा। गौतम अरोड़ा ने कहा कि पाकिस्तान अपने नालायक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को तुरंत विदेश मंत्री पद से हटाए और उसके दिए बयान के लिए माफी मांगें, नहीं तो पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।इस अवसर पर अंकुश मेहरा, विभुद हांडा, शुभम शर्मा, गौरव, विक्रम ठाकुर, भाग्य सहगल, ऋषभ सूद, गौरव गिल, गौतम उमट, ऋषभ शर्मा, गौरव महरा, सोनू अरोड़ा, जसपिंदर चौहान, शब्द कुमार आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें