वार्ड नंबर 85 में ट्यूबवेल व एलईडी लाइट लगाने का किया उद्घाटन

अमृतसर, 23 अक्टूबर (राजन): कैबिनेट मंत्री रेंक विधायक डॉक्टर राजकुमार वेरका ने वार्ड नंबर 85 के क्षेत्र हरगोविंद एवेन्यू में ट्यूबवेल, वाटर सप्लाई तथा एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। डॉक्टर वेरका ने कहा कि आप लोगों ने चुनकर विधानसभा में भेजा है जिस पर आपकी सेवा निभा रहा हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रों का विकास कराने के साथ-साथ क्षेत्र की जनता को किसी भी समस्याओं का सामना ना करना पड़े उसके लिए सदैव ड्यूटी निभाता रहूंगा। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि अमृरुत स्कीम के अंतर्गत पूरी पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज, ट्यूबल, वाटर सप्लाई के समूह कार्य शत-प्रतिशत हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य पश्चिमी विधानसभा की मात्र 1 वार्ड में ही शेष रह गए हैं उसे भी आने वाले दिनों में पूरा करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर अजय पप्पू, सतीश बल्लू, प्रधान दलजीत सिंह नगर निगम के अधिकारी तथा क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
Amritsar News Latest Amritsar News