अमृतसर,25 दिसंबर (राजन): अमृतसर एयरपोर्ट के नजदीक पांच सितारा होटल में बड़ा हादसा हो गया। होटल के किचन में एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। किचन में मौजूद तीन कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए। फिलहाल तीनों को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 5 सितारा होटल की किचन में लंच तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे होटल में मौजूद कस्टमर और स्टाफ सहम गया। स्टाफ किचन की और भागा और समझ आया कि सिलेंडर फटा है।
कर्मचारियों के हाथ व चेहरा झुलसा
हादसा इतना भयानक था कि किचन में कांच का सामन और टाइलें टूट गई। स्टाफ ने मुश्किल से घायल तीन कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स का कहना है कि तीनों कर्मचारियों की हालत ठीक है। हाथ और चेहरे सिलेंटर की चपेट में आने से झुलसे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें