
अमृतसर,18 जनवरी (राजन): नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट अंतर्गत वल्ला क्षेत्र में 40 एकड़ जगह पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण चल रहा है। चल रहे निर्माण में आ रही कुछ रुकावट को नगर निगम द्वारा हल किया जा रहा है। चल रहे निर्माण में इस प्रोजेक्ट के अधीन खरीदी गई जमीन के पहले मालिक द्वारा वहां पर निर्मित एक कमरा जिसमें ट्यूबवेल लगा हुआ है हटाया नहीं जा रहा था। जिस पर उस जगह पर निर्माण करने में दिक्कत हो रही थी। जिस पर आज निगम के एस्टेट विभाग द्वारा इस निर्मित कमरे को हटा दिया गया। इस दौरान जमीन के मालिक के साथ बहस बाजी भी हुई। जमीन के मालिक का दावा है यह कमरा उन्होंने बेची गई जमीन के साथ लगती अपनी जमीन पर पहले से डाला हुआ है।
टेंकियों के निर्माण में भी आ रही दिक्कत
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गतशहर में 51 नई पानी की बड़ी बड़ी टंकियां बनेगी और 24 पुरानी टंकियों को भी अपग्रेड किया जाना है। इन टंकियों के निर्माण में भी कुछ दिक्कतें आ रही हैं। दिक्कतों को दूर करने के लिए निगम का एस्टेट विभाग मौके पर जाकर हल निकाल रहे हैं।
हेरिटेज स्ट्रीट से हटाए अवैध कब्जे

निगम के भूमि विभाग द्वारा हेरिटेज स्ट्रीट में फिर से हुए अवैध कब्जों को आज कार्रवाई करके हटाया गया। निगम की टीम द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News