अमृतसर,19 जनवरी (राजन): आने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर शहर की नई वार्ड बंदी की जा रही है। नगर निगम द्वारा पहले वार्ड बंदी सर्वे करवाया गया। बाद में वार्ड बंदी को लेकर डीलिमिटेशन बोर्ड की बैठक के उपरांत शहर की सभी वार्डों की जनसंख्या लगभग एक सामान और एक विधानसभा क्षेत्र में एक वार्ड होने की पुष्टि होने पर इसी क्रम से बाउंड्री ऑफ वार्ड्स बनाई गई। इसको लेकर आज लोकल बॉडी विभाग के डायरेक्टर द्वारा डीलिमिटेशन बोर्ड की बैठक की गई। बैठक के दौरान सभी के सुझाव लेकर वार्ड बंदी को लेकर ड्राफ्ट नोटिफिकेशन लगभग तैयार कर लिया गया है।
अब मांगे जाएंगे सुझाव और एतराज
जानकारी के अनुसार वार्ड बंदी की ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को पब्लिश किया जाएगा। पब्लिश होने के उपरांत राजनीतिक पार्टियों और लोगों से सुझाव और एतराज मांगे जाएंगे। अधिकांश एतराज वार्डों की नंबरिंग,एस सी और लेडीस वार्डो को लेकर ही उठेंगे। सभी सुझाव और एतराज के हल होने के उपरांत वार्ड बंदी सूची जारी होगी। इस सारी प्रक्रिया को एक महीने से भी अधिक का समय लग सकता है।
फाइनल वार्ड बंदी रिपोर्ट अभी आनी है
निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि अभी फाइनल वार्ड बंदी रिपोर्ट आनी है। उन्होंने कहा कि सुझाव और एतराज हल होने के उपरांत फाइनल रेजोलेशन होगा। उन्होंने कहा कि इस वक्त शहर की कोई भी वार्ड बंदी नहीं हुई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें