
अमृतसर,3 फरवरी (राजन):बीएसएफ ने ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की है। देर रात आवाज सुनने के बाद जवानों ने ड्रोन की तरफ फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन के वापस जाने की आवाज किसी ने नहीं सुनी। इस पर बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान ड्रोन खेतों में गिरा मिला।घटना अमृतसर के सरहदी गांव कक्कड़ की हैं । बीओपी कक्कड़ के पास 22 बटालियन के जवान गश्त पर थे। देर रात उन्हें अचानक ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद जवानों ने आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने ड्रोन का पीछा भी किया। कुछ समय बाद ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई।
पाकिस्तान नहीं लौटा ड्रोन
बीएसएफ जवानों का कहना था कि जिस ड्रोन पर फायरिंग की गई, वे पाकिस्तानी सीमा में वापस नहीं लौटा। जिसके बाद अमृतसर बॉर्डर पर रात के समय से ही सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। सुबह बीएसएफ जवानों ने सर्च के दौरान गांव
कक्कड़ के खेत से ड्रोन को रिकवर कर लिया है।
हेरोइन की खेप भी मिली
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार यह एक बड़ा मैट्रिक्स ड्रोन है। जिसके साथ एक पीले रंग का पैकेट भी बंधा हुआ था। फिलहाल पैकेट को खोला नहीं गया। सुरक्षा जांच के बाद पैकेट को खोला जाएगा। अनुमान है कि पैकेट में तकरीबन 5 किलोग्राम के आसपास हेरोइन हो सकती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News