
अमृतसर,26 मार्च (राजन):पाकिस्तानी तस्करों ने भारत में नशीले पदार्थ भेजने का अलग अलग तरीका अपना लिया है। कभी ड्रोन, गुब्बारों, पाइप में डालकर, फेंसिंग के साथ कृषि वाली जमीन में दबाकर नशीले पदार्थ भेजे जा रहे हैं। पाकिस्तानी तस्कर भारत में नशीला आतंकवाद फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इस बार तस्करों ने एक और तरीका अपनाया है। तस्करों द्वारा चाय की केतली में ही हेरोइन भेजने का प्रयास किया गया है।
पहले लगा किसी किसान की है केतली
सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर सेक्टर के गांव भरोपाल में खेतों में रखी चाय की केतली बरामद की। शुरूआत में तो महसूस हुआ कि शायद किसान खेतों में चाय लेकर आया होगा और केतली ले जाना भूल गया हो, पर जब केतली का ढक्कन खोला गया तो इसमें से 810 ग्राम हेरोइन निकली।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News