Breaking News

सी एंड डी वेस्ट प्लांट का लोकल बॉडी मंत्री ने किया उद्घाटन

प्लांट का उद्घाटन करते हुए डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर, डॉ अजय गुप्ता, कमिश्नर संदीप ऋषि।

अमृतसर,26 मार्च (राजन): लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने आज झब्बाल रोड पर स्थित डेयरी कंपलेक्स के साथ कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन (c&d) वेस्ट प्लांट का उद्घाटन किया। लगभग 3 एकड़ जगह पर 6 करोड़ रुपयों की लागत से प्लांट का निर्माण हुआ है। डॉ इंद्रबीर सिंह ने कहा कि यह प्रोजेक्ट समय की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि पुराने निर्माण को हटाने और नए निर्माण के करते समय भारी भरकम मालवा सड़कों पर आ जाता है। इसको उठा कर कहीं पर भी रखने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब मलबे को उठाकर इस प्लांट के माध्यम से  सड़कों के निर्माण के लिए और अन्य बिल्डिंग मटेरियल भी तैयार हो जाएंगे। इस अवसर पर विधायक डॉ अजय गुप्ता, कमिश्नर संदीप ऋषि उपस्थित थे

गौशाला और डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर के निर्माण का भी डॉ निज्जर ने किया उद्घाटन

मंत्री डॉ इंद्रजीत सिंह निज्जर में  झब्बाल रोड पर नगर निगम द्वारा गौशाला और डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर के निर्माण का भी उद्घाटन किया । इस सेंटर का निर्माण पूरा हो जाने के उपरांत इसमें लगभग 180 बेसहारा पशुओं की देखभाल की जा सकेगी। इसके साथ साथ बन रहे डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर मे भी 100 डॉग कैनल बनेंगे। डॉ निज्जर ने कहा कि शहर में आवारा पशुओं और डॉग की बड़ी समस्या है। इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा। विशेषकर जो लोग पूरा दिन पशुओं को अपने पास रख कर शाम को सड़कों पर छोड़ देते हैं,, यह बहुत ही गलत बात है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर चल रहे बेसहारा पशुओं की खातिर होने वाली दुर्घटनाओं से काफी नुकसान होता है। बेसहारा पशुओं को यहां पर रखने से काफी राहत मिलेगी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

सफाई व्यवस्था पर रहेगा फोकस : विधायक डॉ अजय गुप्ता

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण को केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की मिली जिम्मेदारी फाइल फोटो विधायक डॉक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *